Uncategorized

कुछ अनोखा लेकर आएगा ‘द येलो डायरी’

मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| मुंबई आधारित ऑल्टरनेटिव रॉक बैंड द येलो डायरी ‘कुछ नया, अनोखा और शानदार’ बनाने के लिए संगीत और दृश्यों पर काम कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय संगीत कंपनी सोनी म्यूजिक इंडिया ने पांच सदस्यों वाले द येलो डायरी के साथ एक खास रिकॉर्डिग और प्रबंधन समझौते की घोषणा की है।

द येलो डायरी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा, यह हमारे लिए सपना सच होने जैसा है। हम संबंधित सापेक्ष सार को बनाए रखने के साथ कुछ नया, अनोखा और शानदार बनाने के लिए संगीत और दृश्यों पर काम कर रहे हैं। हम इस बात से वास्तव में रोमांचित है कि सोनी म्यूजिक रचनात्मक रूप से हमारी मदद कर रहा है।

बैंड के मुख्य गायक व गीतकार राजन बत्रा आधुनिक शैली में भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ गीत गाते हैं।

हिमांशु पारिख पर गीत के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी है। वैभव पानी और स्टुअर्ट डाकोस्टा गिटार और बेस (गिटार) के जरिए जादू बिखेरेंगे।

वहीं, ड्रम वादक साहिल खान जैज और आधुनिक धुनों का फ्यूजन संगीत पेश करेंगे।

सोनी म्यूजिक (पॉप) के प्रमुख रोहन झा ने कहा, हमने हमेशा नई प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें उभरने देने में विश्वास किया है, जो हमें संगीत प्रेमियों के लिए नया और अनोखा संगीत लाने में मदद करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close