Uncategorized

टिस्का चाहती हैं दमदार विषय-वस्तु पेश करना

नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा अपने प्रोडक्शन बैनर ‘द ईस्टर्न वे’ के साथ काम में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि वह सक्रिय रूप से डिजिटल दुनिया के लिए विषय-वस्तु विकसित कर रही हैं। अपनी फिल्म ‘द हंगरी’ का टोरंटो फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) 2017 में प्रीमियर करा चुकीं अभिनेत्री निर्माता के रूप में दमदार विषय-वस्तु पेश करना चाहती हैं।

टिस्का ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, मेरी प्रोडक्शन कंपनी द ईस्टर्न वे पूरी तरह अपना कंटेंट तैयार कर रही है। हम डिजिटल स्पेस के लिए छोटी कहानियां, वेब श्रृंखला और गैर-फिक्शन श्रृंखला के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं।

उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म ‘चटनी’ थी।

उन्होंने कहा, मैं ऐसी कहानियां सामने लाना चाहती हूं, जिसका लेखन सशक्त तरीके से हुआ हो।

अभिनेत्री का कहना है कि उनके पास बहुत-से काम हैं।

उन्होंने कहा, हम बहुत सारी विषय-वस्तु तैयार कर रहे हैं, उनमें से एक है ‘दिल्ली वाले भाटिया’ है। मैं साढ़े चार साल की एक बच्ची की मां हूं, और जो काम है, वह पूरा समय मांगता है। इस समय मैं एक रोमांचक पटकथा पढ़ रही हूं। वर्ष 2018 में इस पर मजेदार फिल्म बनेगी।

टिस्का टीआईएफएफ में जा रही अपनी फिल्म को लेकर भी उत्साहित हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close