Uncategorized

कुल्त ने 6,999 रूपये में लॉन्च किया स्मार्टफोन ‘ग्लैडीएटर’

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (आईएएनएस)| घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कुल्त ने शुक्रवार को किफायती स्मार्टफोन ‘ग्लेडिएटर’ 4जी-वोल्ट लॉन्च किया जो कि 24 सितंबर से 6,999 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच आईपीएस डिसप्ले सहित 32 जीबी रैम और 32 जीबी रौम जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

कुल्त के निदेशक (नई उत्पाद विकास) नितेश गुप्ता ने अपने एक बयान में कहा, हम कुल्त में उपभोक्ताओं को बेहतर डिजिटल अनुभव अपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे है।

स्मार्टफोन में 1.25 गीगाहट्र्ज का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है जो एंड्रॉइड 7.0 नोगाट पर चलता है और एलईडी फ्लैश वाला 13 एमपी रियर और 8 एमपी फोटो कैमरा भी है।

यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है जिसे फोन एवं एप्लीकेशन को खोलने, कॉल्स का उत्तर देने, फिल्मों व गानों को प्ले एंड पॉज को पॉज करेने, अलार्म बंद करने और होम पेज को स्क्रॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close