Uncategorized

आइडिया सेलुलर ने 2.6 लाख साइटों के साथ किया नेटवर्क में विस्तार

नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)| आइडिया सेलुलर ने अपने नेटवर्क का देश भर में विस्तार किया है और इसके सेल साइट्स की संख्या बढ़कर 2,60,000 हो चुकी है, जिसमें से 50 फीसदी साइटें मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं को समर्पित है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक उसने पिछले 12 महीनों में करीब 50,000 ब्राडबैंड्स साइट्स जोड़ी हैं, जो 5,888 शहरों और करीब 1,05,755 गांवों को कवर करती है और देश की 45 फीसदी आबादी तक पहुंचती है।

कंपनी ने बताया कि वह वित्त वर्ष 2018 तक देश भर में वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क का विस्तार करती रहेगी और इस पर कुल 6,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश करेगी।

आइडिया सेलुलर के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी अनिल टंडन ने कहा, आक्रामक पूंजी निवेश के साथ पिछले दो सालों में आइडिया ने एक लाख साइटें खड़ी की हैं और कंपनी के डिजिटल आइडिया प्लान के तहत हम अपनी ब्रॉडबैंड क्षमता में निवेश करते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close