उत्तराखंड

केदारनाथ से 14 हजार फीट पर दिखा असंभव सा नज़ारा

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ से लगभग 14 फीट की ऊंचाई पर दिखा ऐसा असंभव सा नज़ारा जिसे देख लोग हैरान हो गए। दरअसल केदारनाथ की ऊंचाई पर एक बंदर दिखाई देने की खबर है।

हालंकि, वन विभाग का मानना है कि यह बंदर भटकते हुए वहां पहुंच गया होगा। क्योंकि इतनी ऊंचाई पर बंदर का रहना असंभव है।

बंदर, केदारनाथ, ब्रह्मकमल, रुद्रप्रयाग  खबरों के मुताबिक स्थानीय व्यापारी राममोहन केदारनाथ से भैरवनाथ की तरफ 14 हजार फीट की ऊंचाई पर ब्रह्मकमल लेने गए हुए थे।

राममोहन को इसी दौरान वहां एक बंदर दिखाई दिया जिसे देख वो अचंभित हो गए। इस बात की सूचना उन्होंने वहां के लोगों, तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों को भी दी।

वहीं बुजुर्ग तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने कहा  यह पहली घटना है जो हिमालय में इतनी ऊंचाई पर बंदर दिखाई दिया है।

वहीं, केदारनाथ वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवलाल ने बताया कि बंदर उन स्थानों पर पाया जाता है जहां पेड़ हों।

क्योंकि रात्रि में वह पेड़ों पर ही सोता है। बावजूद इसके यदि 14 हजार फीट पर बंदर दिखाई दिया है तो वह जरूर किसी यात्री के पीछे भटककर वहां पहुंचा होगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close