व्यापार

बेरोजगारों को बिज़नेस के बजाय क्यों स्टार्टअप है ज्यादा लुभाता, ये है वजह

नई दिल्ली। देश में बेरोजगारों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है। एक तरफ जहां बेरोजगार इसकी वजह अवसरों की कमी होना बताते है तो वहीँ दूसरी तरफ एक वजह यह भी सामने आई है कि देश के ज्यादातर बेरोजगार आजकल नौकरी के प्रति ख़ासा रूचि नहीं दिखा रहे है।

भारत में युवाओं के बीच नौकरी को लेकर नया ट्रेंड स्थापित हुआ है। युवाओं में अब नौकरी के प्रति आकर्षण घटा है। शायद यही वजह है कि बेरोजगार युवक फिलहाल नौकरियां नहीं ढूंढ रहे हैं। इसका खुलासा एक सर्वे में हुआ है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) के मुताबिक, जनवरी 2017 में देश में कुल 40.84 करोड़ लोगों के पास रोजगार था जिनकी संख्या जुलाई 2017 में घटकर 40.54 करोड़ रह गई। यानी सात महीने के अंतराल में रोजगार में करीब 30 लाख की गिरावट दर्ज की गई है।

जनवरी 2017 में नौकरी ढूंढ़ने वाले बेरोजगारों की संख्या 2.59 करोड़ थी जो जुलाई में घटकर 1.37 करोड़ रह गई। यानी बेरोजगारों में अब नौकरी को लेकर ज्यादा आकर्षण नहीं रहा।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी, बिज़नेस, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया

अब सवाल उठता है कि बेरोजगार युवकों ने नौकरियां ढूंढ़नी क्यों कम कर दी? इसकी एक वजह तो यह सामने आई है कि अब युवा नौकरी से ज्यादा अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। इनके अलावा सरकारी योजनाओं की वजह से भी रोजगार के प्रति नरमी पैदा हो सकती है।

मौजूदा केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन्टरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया है और शायद इस वजह से युवा किसी के नियंत्रण में रहकर नौकरी करने के बजाय अपना छोटा व्यवसाय करना बेहतर समझ रहे हैं।

स्टार्ट अप इंडिया और स्टैंड अप इंडिया जैसी स्कीम आज देश के बेरोजगारों का उत्थान कर रही है। यही वजह है कि बेरोजगार और युवा वर्ग के लोग खुद की स्किल्स को डेवलप करना चाहते है। जिससे वो स्वयं का बिज़नेस शुरू कर सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close