उत्तराखंड

केदारनाथ आपदा के चार साल बीतने के बाद भी नहीं थमा नरकंकाल मिलने का सिलसिला

केदारनाथ आपदा के चार साल बीतने को है, इसके बाद भी केदारघाटी में नरकंकाल मिलने का सिलसिला जारी है। गौरीकुंड में मंदाकिनी लॉज की सफाई के दौरान पुलिस को नरकंकाल दिखने की सूचना मिली। इसके बाद गौरीकुंड और सोनप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी पीएन मीणा के निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा डॉक्टर की मदद से कंकाल का डीएनए सैम्पल लिया गया। इसके बाद सोनप्रयाग थाना प्रभारी एसआई सुबोध ममगाईं ने पंचायतनामा की कार्यवाही शुरू की।

केदारनाथ आपदा, नरकंकाल, गौरीकुंड में मंदाकिनी लॉज, डीएनए सैम्पल

नर कंकाल का सोनप्रयाग घाट पर हिन्दू रीति रीवाज के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौक पर अंतिम संस्कार के लिए पंडित भी बुलाया गया।

इधर, पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि सफाई के दौरान मिले कंकाल का डीएनए सैम्पल लेने के बाद हिन्दू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर लिया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close