Uncategorized

चारा घोटाला में लालू लगातार दूसरे दिन सीबीआई अदालत में

रांची| राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश हुए।

लालू के वकील ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को शनिवार को भी अदालत में पेश होना था, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट मिल गई।

वह शिवपाल सिंह और एस.एस. प्रसाद की सीबीआई की दो अदालतों में पेश हुए जहां गवाहों के बयान दर्ज किए गए।

लालू चारा घोटाले के एक मामले में पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं, और अक्टूबर 2013 में उन्हें पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह इस समय जमानत पर रिहा हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू डोरंडा (रांची) कोषागार से 49 करोड़ रुपये, चाईबासा से 33.60 करोड़ रुपये और देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकालने से संबंधित चारा घोटाले के तीन मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं। यह घोटाला उस समय का है, जब 1990 के दशक में लालू बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close