तकनीकी

नूबिया ने भारत में ‘एन2’ लांच किया

नई दिल्ली| चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने बुधवार को यहां अपना नया स्मार्टफोन ‘एन2’ लांच किया। भारत में इसकी कीमत 15,999 रुपये है। नूबिया ‘एन2’ 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से युक्त है और इसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी तक आंतरिक स्टोरेज क्षमता है। इसकी स्टोर क्षमता को एक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नूबिया के भारत में प्रमुख एरिक हू ने एक बयान में कहा, “भारत में पेश किए गए नूबिया के प्रत्येक उत्पाद के साथ हम अपने ग्राहकों के फीडबैक पर प्रतिक्रिया स्वरूप अपनी क्षमता बढ़ा रहे हैं।”

5000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी के साथ 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में उच्चस्तर की कनेक्टिविटी के विकल्प मौजूद हैं, जिनमें 4 जी एलटीइ, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 एमएम का ऑडियो जैक मौजूद है।

दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा वाले ‘एन2’ नूबिया यूआई 4.0 के साथ एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें आगे का कैमरा 16 मेगापिक्सल का, और पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close