Uncategorized

नेपाल की राष्ट्रपति चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं

नई दिल्ली | नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गई हैं। राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से यह भंडारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। भंडारी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने राष्ट्रपति के आगमन की सूचना देते हुए ट्वीट किया, “पड़ोस सबसे पहले।”

भंडारी मंगलवार को राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी और यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क का दौरा करेंगी। उसके बाद वह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगी और उनके द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी। भंडारी स्वदेश लौटने से पूर्व गुजरात और ओडिशा का भी दौरा करेंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close