Uncategorized

होली पर व गर्मी के मौसम में रामनगर व हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन

maxresdefault (1)

लखनऊ । होली और ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने उत्तराखंड के रामनगर से हावड़ा के बीच वाया गोरखपुर एक जोड़ी विशेष साप्ताहिक गाड़ी 18 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी.चौहान ने बताया कि इस निर्णय के तहत 5007 रामनगर-हावड़ाविशेष साप्ताहिक गाड़ी रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार 3, 10, 17, 24, 31 मार्च, 7, 14, 21, 28 अप्रैल, 5, 12, 19, 26 मई और 2, 9, 16, 23 व 30 जून को तथा 5008 हावड़ा-रामनगर विशेष साप्ताहिक गाड़ी हावड़ा से प्रत्येक रविवार 5, 12, 19, 26 मार्च, 2, 9, 16, 23, 30 अप्रैल, 7, 14, 21, 28 मई और 4, 11, 18, 25 जून और 2 जुलाई को चलाई जाएगी।
चौहान ने बताया कि 5007 रामनगर-हावड़ा विशेष साप्ताहिक गाड़ी रामनगर से 17.55 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 18.23 बजे, बाजपुर से 18.44 बजे, लालकुआं से 19.55 बजे, पंतनगर से 20.09 बजे, किच्छा से 20.21 बजे, बहेड़ी से 20.38 बजे, भोजीपुरा से 21.25 बजे, इज्जतनगर से 22.00 बजे, बरेली सिटी से 22.40 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि उसके बाद बरेली से 23.15 बजे, सीतापुर कैंट से दूसरे दिन 2.20 बजे, गोंडा से 5.20 बजे, बस्ती से 6.50 बजे, खलीलाबाद से 7.22 बजे, गोरखपुर से 8.35 बजे, कप्तानगंज से 9.25 बजे, पडरौना से 9.52 बजे, तमकुही रोड से 10.32 बजे, थावे से 12.25 बजे, सीवान से 13.25 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल, दुगार्पुर, बर्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा तीसरे दिन सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा में 5008 हावड़ा-रामनगर विशेष साप्ताहिक गाड़ी हावड़ा से 8.35 बजे प्रस्थान कर बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा से 21.00 बजे, सीवान से 21.50 बजे, थावे से 22.27 बजे, तमकुही रोड से 23.07 बजे, पडरौना से 23.44 बजे, दूसरे दिन कप्तानगंज से 00.10 बजे, गोरखपुर से 1.45 बजे, खलीलाबाद से 2.25 बजे, बस्ती से 2.55 बजे, गोंडा से 4.20 बजे, सीतापुर कैंट 7.30 बजे, बरेली से 11.35 बजे, बरेली सिटी से 11.52 बजे, इज्जतनगर से 12.10 बजे, भोजीपुरा से 12.26 बजे, बहेड़ी से 12.57 बजे, किच्छा से 13.18 बजे, पंतनगर से 13.37 बजे, लालकुआं से 14.35 बजे, बाजपुर से 15.22 बजे, काशीपुर से 16.10 बजे छूटकर रामनगर 16.45 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close