Uncategorized

13 फेरों में चलेगी 1 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन

maxresdefault

लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे ने बिहार के छपरा से नई दिल्ली तक चलने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल (जनसाधारण) ट्रेन को 13 फेरों में चलाने का फैसला लिया है। पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि पूर्वाेत्तर रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत 5101 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार 2, 9, 16, 23, 30 अप्रैल 7, 14, 21, 28 मई तथा 4, 11, 18 एवं 25 जून को छपरा से 16.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 17.05 बजे, मऊ से 18.15 बजे, मुहम्मदाबाद 18.40 बजे, आजमगढ़ से 19.05 बजे, खोरासन रोड से 19.58 बजे, शाहगंज से 21.10 बजे, फैजाबाद से 22.57, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 2.35 बजे, बरेली से 7.04 बजे, मुरादाबाद से 8.40 बजे तथा गाजियाबाद से 11.09 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 11.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 5102 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार 3, 10, 17, 24 अप्रैल 1, 8, 15, 22, 29 मई तथा 5, 12, 19 एवं 26 जून को आनंद विहार टर्मिनस से 13.55 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 14.37 बजे, मुरादाबाद से 18.10 बजे, बरेली से 19.40 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 5 बजे, फैजाबाद से 3 बजे, शाहगंज से 5.45 बजे, खोरासन रोड से 6.10 बजे, आजमगढ़ से 6.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 7.10 बजे, मऊ से 7.40 बजे तथा बलिया से 9.20 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुंचेगी। इस विषेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 19 तथा 2 एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close