जीवनशैली

दूल्हे के लिए भी जरूरी त्वचा की देखभाल

f9dd62663eff9e15368630741b73d587

शादी के दिन सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्हा भी मेहमानों के आकर्षण का केंद्र होता है, इसलिए उन्हें भी अपनी त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।  कैडल स्किन क्लीनिक के त्वचा विशेषज्ञ विवेक मेहता पुलस्त्य ने भावी दूल्हों को अपनी त्वचा चमकदार बनाए रखने के संबंध में ये सुझाव दिए हैं।
– साबुन से चेहरा धुलने से त्वचा रूखी हो सकती है और एक्जिमा भी हो सकता है। इसलिए, सौम्य फेसवॉश से चेहरा धुलें। बेसन, दही का फेसपैक चेहरा धुलने के लिए सबसे बेहतर हैं। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
– त्वचा के लिए क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग बेहद जरूरी है। मुंहासों से बचने के लिए रोज चेहरा धुलें। मृत त्वचा को हटाने के लिए स्क्रब भी करें और रोज टोनर लगाएं।
रूखी त्वचा से बचने के लिए वाटर या तेल युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं। दाढ़ी रखने वाले पुरुषों को खासतौर से इन तीनों चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।
– धूप में निकलने से पहले अपनी त्वचा के अनुसार, एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन क्रीम लगाएं। इससे आपको हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा मिलेगी। दूल्हे को शादी होने के कम से कम तीन महीने पहले से एसपीएफ क्रीम लगााना जरूर शुरू कर देना चाहिए।
– स्वस्थ आहार का सेवन करें। जंकफूड के बजाय पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर फलों और सब्जियों का सेवन करें।
– दूल्हों को सारी चिंताओं को दरकिनार कर कम से कम आठ घंटे की पर्याप्त नींद जरूर लेनी चाहिए। इससे आपकी त्वचा पर भी चमक आएगी।
– अपने दिलो-दिमाग और शरीर को आराम व सुकून देने के लिए आप स्पा भी जा सकते हैं। मैनीक्योर, पैडीक्योर, मसाज से आप खूबसूरत दिखेंग और तरोताजा महसूस करेंगे।
आजकल मुंहासों को दूर करने और बाल झड़ने से रोकने संबंधी कई उपचार उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकते हैं।  स्किन में कसाव लाने, झुर्रिया कम करने जैसे ट्रीटमेंट के जरिए आप खुद को स्मार्ट लुक दे सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close