Uncategorized

नोटबंदी में जमा हुए भोपाल बैंक में नकली नोट

13_08_2014-13fakenote

भोपाल | नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा कराए जाने के दौरान नकली नोट भी खूब जमा हुए हैं। यह खुलासा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के आईडीबीआई बैंक की एक शाखा में जमा हुई रकम से हुआ है। एमपी नगर थाने के प्रभारी आशीष कुमार ने गुरुवार को बताया कि आईडीबीआई बैंक की कोलार शाखा में नोटबंदी के बाद जमा हुई रकम में दो लाख तीन हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं। सभी नोट 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं।
उन्होंने बताया कि एमपी नगर राजधानी का नोडल थाना है, लिहाजा बैंक ने यह शिकायत और नकद थाने को सौंपी है। भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यालय इसी थाना क्षेत्र में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नबंवर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। उसके बाद कुछ प्रमुख स्थानों पर यह नोट चलाने की सुविधा दी गई थी और इन पुराने नोटों को 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा कराने की अनुमति दी गई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close