Main Slideउत्तर प्रदेश

वाराणसी: अस्सी घाट पर प्रवाहित किया गया सहारा प्रमुख सुब्रत राय का अस्थि कलश, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद 

वाराणसी। सहारा प्रमुख सुब्रत राय का अस्थि कलश आज मंगलवार को वाराणसी पहुंचा। सीएम ऐंग्लो स्कूल के प्रांगण में सुब्रत राय को श्रद्धांजलि दी गई। सुब्रत राय के पोते हिमांक व परिवार से जुड़े अन्य सदस्यों सहित तमाम लोगों की मौजूदगी में अस्थियों को अस्सी घाट पर गंगा में प्रवाहित किया गया। सहारा श्री सुब्रत राय का अस्थि कलश विधिवत कर्मकांड से माँ गंगा में प्रवाहित किया गया।

इससे पहले सीएम एंग्लो बंगाली कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विश्वनाथ दूबे ने बताया कि सुब्रत राय सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में वर्ष 1962 से 1965 तक के छात्र रहे हैं। विद्यालय परिवार अपने एक पूर्व छात्र के निधन से बहुत दुखी है।

बता दें कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का मंगलवार 14 नवंबर को निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे। उन्हें पिछले रविवार को सेहत बिगड़ने पर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार 14 नवंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह 75 साल के थे. उनके निधन की जानकारी सहारा समूह ने एक आधिकारिक बयान जारी कर दी थी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close