Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

केदारनाथ यात्रा: हेलीकाॅप्टर टिकट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार

केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर यात्रियों से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पटना से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है।

हिमाचल के सोलन निवासी परीक्षित शारदा ने बीते 17 मई को गुप्तकाशी थाना में हेलीकॉप्टर टिकट को लेकर धोखाधड़ी होने की लिखित शिकायत की थी। उनका कहना था कि पवनहंस हेली कंपनी से हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने को लेकर एक अनजान व्यक्ति ने उनसे 1,12000 की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम को बिहार के पटना भेजा जहां से धोखाधड़ी के आरोपी कौशल कुमार और राहुल कुमार, निवासी ग्राम नदवा, थाना बाड़, जिला पटना, बिहार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को आरोपियों को रुद्रप्रयाग लाया गया और कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाडी जेल भेज दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close