मनोरंजन

बिग बी जब अपने ही म्यूजिक टीचर से डर गए थे ,नहीं निकली थी आवाज़

क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। गुरुवार के एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा आए। 3 लाख 20 हजार के के सवाल से इन्होंने खेल की शुरुआत की, अमिताभ बच्चन भी इनसे काफी इंप्रेस थे। इस बीच एक्टर ने खुद एक कहानी सुनाई, जिसे सुनकर वहां बैठी ऑडियन्स खूब हसें।

अमिताभ बच्चन ने प्रशांत शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि,”मुझे आपमें सबसे अच्छी बात आपकी उपलब्धियां जो हैं, वह लगी मेहनत को आप ईमानदारी से करते है।” बिग बी ने अपने बचपन का एक किस्सा बताया कि, ”जब मैं छोटा था तो घर पर माता-पिता कहते थे कि यह करो, वो करो। तो माता जी ने कहा कि तुम्हें संगीत सीखना चाहिए।

क्लासिकल संगीत वाले पेटी लेकर आते थे। उनका नाम पाठक जी था। हमको सा रे गा मा पा धा नी सा सिखाते थे। महीने- दो महीने तक मैं उसको सीखता रहा। फिर उन्होंने एक दिन कहा कि यहां एक एग्जाम होने वाला है तो उसमें आपको जाना पड़ेगा।

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा , कि मैं एग्जाम के लिए गया। वहां बहुत सारे लोग थे। उन्होंने कहा कि हां चलिए, यह वाला राग जरा गाकर सुनाइए। सर, मेरे आवाज ही नहीं निकली। इतनी डांट पड़ी मुझे पाठक जी से, जिसकी कोई लिमिट नहीं थी। उसके बाद उन्होंने सिखाना ही बंद कर दिया। वह चले गए। उन्होंने मुझे कहा कि यह गलत आदमी है। इसे मैं नहीं सिखा सकता। अमिताभ बच्चन की यह कहानी सुनकर ऑडियन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

रिपोर्ट- लाइबा अशफाक

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close