खेल

Sachin Tendulkar के वो Top 10 वर्ल्ड रिकार्ड्स जिसमें सचिन आजतक हैं नंबर 1

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले 49 वर्षीय सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 1989 में महज 16 साल की उम्र से ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था जो कि एक टेस्ट मैच था लेकिन भले ही वह उस मैच में मात्र 15 रन ही बना सके थे लेकिन इस पारी में वह एक गहरी छाप छोड़ गए थे।

इसके बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने अपने करियर में ऐसे भी रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है। आज हम अपने इस आर्टिकल में 12 ऐसे विश्व रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जिसमें सचिन तेंदुलकर अभी तक नंबर वन पर कायम है।

सचिन तेंदुलकर के अद्भुत रिकॉर्ड

  1. 30000 या उससे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 664 इंटरनेशनल मैच की 782 इनिंग्स में 100 सेंचुरी की मदद से 34357 रन बटोरे हैं। इस दौरान सचिन ने वनडे के 463 मैचों में 18426 वाद 200 टेस्ट मैचों में 15941 कुल रन बनाए हैं।
  2. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक गन्ने का रिकॉर्ड भी सकें तेंदुलकर के नाम हैं उनके नाम वनडे में 49 शतक हैं। इस तरह देखे तो सचिन के नाम कॉल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जिसमें वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं।
  3. दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 200 टेस्ट व 463 वनडे मैच खेले हैं।
  4. वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है जिन्होंने 463 वनडे में 2016 चौके जड़े हैं।
  5. सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे को पहला दोहरा शतक दिया यह उपलब्धि उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की।
  6. सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम हैं जिन्होंने 17 साल और 107 दिन की उम्र में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया था।
  7. किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में आज भी सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 20 शतक लगाए हैं जिसमें टेस्ट के 11 और वनडे के 9 शतक हैं।
  8. सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने वाले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी सचिन तेंदुलकर हैं जिन्हें 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान 76 बार मैन ऑफ द मैच और 19 बार मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
  9. ऑलराउंडर की सूची में सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे ऑलराउंडर हैं जिन्होंने वनडे में 18000 से अधिक और 150 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
  10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैचों में 6707 रन बनाए हैं।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close