तकनीकीराष्ट्रीयव्यापार

नहीं रहे शेयर मार्केट किंग राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 62 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आखिरी बार आकासा एयर के उद्घाटन समारोह में सार्वजनिक तौर पर देखा गया था। राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे बाणगंगा श्मशान भूमि में किया जाएगा।

भारतीय शेयर बाजार के कहे जाते थे ‘बिग बुल’

राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। एक बार राकेश झुनझुनवाला ने बताया था कि शुरू में 100 डॉलर का निवेश किया था। खास बात यह है कि तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 अंक पर था, जो अब 60 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उन्हें भारतीय शेयर बाजार का वाॅरेन बफेट भी कहा जाता था। फोर्ब्स के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5.8 अरब डाॅलर की थी।

राकेश झुनझुनवाला अपनी स्टाॅक ट्रेडिंग कंपनी Rare एंटरप्राइजेज के मालिक भी थे। उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलिया प्रबंधन का काम देखती है। टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स जैसे स्टाॅक में बिग बुल ने सबसे ज्यादा निवेश किया था।

पीएम मोदी ने जताया दुख

राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने बिग बुल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला मजाकिया और व्यवहारिक व्यक्ति थे। वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। भारत की प्रगति को लेकर वह काफी उत्साहित रहते थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। ऊं शांति’।

कैपिटलमाइंड के सीईओ ने शोक व्यक्त किया

Capitalmind के सीईओ और फाउंडर दीपक शिनोय ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ‘एक ट्रेड इंवेस्टर और महान व्यक्ति जो बहुत लोगों के प्रेरणा का स्रोत था। उन्हें हमेशा प्यार से याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं।

इसी महीने झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर की हुई शुरूआत

इसी हफ्ते राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर ने अपनी हवाई सेवाएं शुरू की हैं। बीते सात अगस्त को ही आकासा एयर के उद्घाटन के मौके पर राकेश झुनझुनवाला व्हील चेयर पर पहुंचे थे। अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी। राकेश झुनझुवाला ने एक बार मीडिया से बातचीत में बताया था कि वे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानामंत्री विंस्टन चर्चिल, भारत के पूर्व प्रधानामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और अमेरिका के बहुत बड़े निवेशक जॉर्ज सोरोस को अपने नए घर पर डिनर पर बुलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि ये उनका सपना है लेकिन वे जानते हैं कि ये अब कभी पूरा नहीं हो सकता।

फिल्में भी की थीं प्रोड्यूस

राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट के अलावा फिल्म क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमाए थे। चूंकि राकेश झुनझुनवाला को बॉलीवुड से लगाव था, ऐसे में उन्होंने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। उनकी ओर से इंग्लिश विंग्लश, शमिताभ और की एंड का फिल्में प्रोड्यूस की थीं।

तेलंगाना में हुआ था जन्म

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई, 1960 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी। झुनझुनवाला अपने कॉलेज के दिनों से शेयर बाजार में अपना दखल देने लगे थे। उन्होंने इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंड ऑफ इंडिया दाखिला लिया पर वहां से डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने शेयर बाजार को ही अपने करियर के रूप में चुना।

5000 रुपये की पूंजी के साथ शुरू किया शेयर बाजार में सफर

राकेश झुनझुवाला ने साल 1985 में महज 5000 रुपये की पूंजी के साथ शेयर बाजार में अपने सफर की शुरूआत की। सितंबर 2018 में उनकी पूंजी बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गई।

शेयर बाजार में झुनझुनवाला को हमेशा एक रिस्क लेने वाला ट्रेडर माना गया। बताया जाता है कि उन्होंने अपने भाई के ग्राहकों से यह कहकर पैसे लिए थे कि वे उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट से अधिक का रिटर्न देंगे और उन्होंने ऐसा करके दिखाया था।

राकेश झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निरथा और दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close