प्रदेश

बिहार: हेडमास्टर से बुरा बर्ताव कर घिरे DM, लोगों ने कहा- सस्पेंड करो

पटना। बिहार के लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह द्वारा स्कूल के हेडमास्टर से किए गए बुरे बर्ताव को लेकर स्थानीय जनता भड़क उठी और डीएम को सस्पेंड करने की मांग करने लगी।

प्राप्त समाचार के अनुसार लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल के हेडमास्टर को कुर्ता पजामा पहने देख डीएम साहब भड़क गए। यहाँ तक के उन्होने वहाँ के जिला शिक्षा अधिकारी को भी फोन मिला दिया।
हेडमास्टर का कुर्ता पजामा पहनना डीएम साहब को इतना बुरा लगा कि वह छात्रों के सामने ही हेडमास्टर से अपत्तिजनक भाषा में बाते करने लगे और कैमरे के सामने ही हेडमास्टर पर चिल्लाने लगे।

डीएम संजय कुमार सिंह इतना बिफरे कि हेडमास्टर की सैलरी व सस्पेंड करने तक की बात कह डाली। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई आम जनता सहित कई IAS व IPS अधिकारियों ने भी ट्वीट कर डीएम के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की।
IRTS संजय कुमार ने भी अपने ट्वीट में कहा कि यह एक अफसर जैसा व्यवहार नहीं है एक लीडर कभी भी पब्लिकली अपने टीम मेंबर को नीचा नहीं दिखा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close