Crimeराष्ट्रीय

Target Killing In Kashmir: 1 महीने के भीतर इतने लोगों की हत्याओं से दहला कश्मीर !

मंगलवार को महिला शिक्षक रजनी बाला (36) और उसके पति राजकुमार दोनों पिछले तीन साल से कुलगाम जिले में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। रजनी की तैनाती सरकारी स्कूल गोपालपोरा में थी। रोजाना की तरह वह स्कूल के पास पहुंची तो पहले से घात लगाए आतंकियों ने उसके स्कूल परिसर में प्रवेश करते ही ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गईं। खून से लथपथ शिक्षक को स्कूल के स्टाफ और अन्य लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकोंN ने मृत घोषित कर दिया।

इससे पहले आतंकियों ने 12 मई को बडगाम जिले के चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या कर दी थी। इस महीने हुई सात लक्षित हत्याओं में तीन पुलिसकर्मियों और चार नागरिकों की जान ले ली गई।

2 जून: कुलगाम जिले में एक बैंक प्रबंधक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
31 मई: कुलगाम के गोपालपोरा में हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या
25 मई: बडगाम में घर पर टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या। उसका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल।
24 मई: श्रीनगर में पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या। उसकी 7 साल की बेटी घायल
17 मई: बारामुला में शराब दुकान पर ग्रेनेड हमला, राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह की मौत, तीन अन्य घायल
13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या
12 मई: बडगाम में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या हत्या कर दी।
7 मई : श्रीनगर में डॉ अली जान रोड पर आइवा ब्रिज के पास आतंकवादी हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की मौत

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close