खेल

आईपीएल 2022 का खिताब रहा ‘गुजरात टाइटंस’ के नाम, राजस्थान राॅयल्स को 7 विकेट से हराकर दर्ज की जीत

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके.

गुजरात के लिए विकेटकीपर बैट्समैन ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. इस दौरान साहा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि शुभमन अंत तक टिके रहे. मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान पांड्या ने 34 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का लगाया.

शुभमन अंत तक टिके रहे. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. डेविड मिलर 19 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. इस तरह गुजरात ने 18.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया. बोल्ट ने एक मेडन ओवर भी निकाला. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट लिया.

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. इस दौरान ओपनर खिलाड़ी जोस बटलर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. कप्तान संजू सैमसन 14 रन बनाकर आउट हुए. देवदत्त पडिक्कल 2 रन बनाकर आउट हुए. शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाकर चलते बने.

गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. साई किशोर ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 33 रन देकर एक विकेट लिया. यश दयाल ने 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया. राशिद को भी एक सफलता हाथ लगी.

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close