मनोरंजन

केजीएफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: यश की फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाई 1200 करोड़ के पार

केजीएफ चैप्टर 2 अप्रैल में रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट हो गई। सुपरस्टार यश और संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे सितारों से सजी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों ने भी सभी को हैरान कर दिया। इसने न केवल पहले रिलीज़ हुई फ़िल्मों के संग्रह को तोड़ दिया, बल्कि जर्सी, टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34’ जैसी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म का भी बुरा हाल किया। अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड नया रिकॉर्ड बनाया है, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार कर लिया है।

इसे रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सिलसिला थमा नहीं है। इसने मुंबई में एक अविश्वसनीय व्यवसाय किया है जो हमेशा फिल्म व्यवसाय में सबसे बड़ा बाजार रहा है। क्षेत्रीय फिल्म मुंबई में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (हिंदी) ने अभी भी पहला स्थान हासिल किया है।

हिंदी भाषा में केजीएफ ने 427.05 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। सप्ताहांत 5 में केजीएफ ने ₹ 6.35 करोड़ का संग्रह किया जबकि अधिकांश फिल्में पहले वीकेंड के बाद ज्यादा कमाई करने में असफल रहती हैं।  सप्ताह 5 के शुक्रवार को फिल्म ने 1.23 करोड़, शनिवार को 2.14 करोड़, रविवार को 2.98 करोड़ की कमाई करके फिल्म ने कुल 427.05 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

वहीं KGFChapter 2 के वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस ने 1200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया। सप्ताह 1 में 720.31 करोड़ रुपये। सप्ताह 2 – में 223.51 करोड़ रुपये। सप्ताह 3 में 140.55 करोड़ रुपये। सप्ताह 4 में 91.26 करोड़ रुपये। वहीं फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन – 1200.76 करोड़ रुपए हो गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close