उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

आगरा: केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे अर्जुनराम मेघवाल

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ताज नगरी आगरा में हुई दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। केंद्रीय मंत्री ताज नगरी आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे।

जिस वक्त हादसा हुआ, केंद्रीय मंत्री मंच से अपना भाषण दे रहे थे, तभी तूफान आया और बिजली गुल हो गई। इस बीच कुछ लाइटें गिर गईं, जिसमें 6 लोग ज़ख़्मी हो गए और एक की मौत हो गई। हादसा होने से भीम नगरी में हड़कंप मच गया। बता दें कि अगर केंद्रीय मंत्री मंच से अपना भाषण नहीं दे रहे होते तो वो भी घायल हो सकते थे। घटना के वक्त लाइटिंग स्टैंड आंधी के चलते गिर गया था।

हादसे के चलते वहां अचानक अफरा-तफरी का माहौल मच गया। ताजनगरी में आंबेडकर जयंती काफी धूमधाम से मनाई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री और सीएम को भी इसके लिए इनविटेशन भेज गया था। संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल कार्यक्रम का शेड्यूल फाइनल होने के बाद यहां पहुंचे थे।

वहीं इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण 16 और17 अप्रैल को ताज सिटी आगरा में रहेंगे। इनका भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close