Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आये, 700 से कम लोगों की मौत

 

देश में पिछले 24 घंटे कोरोना के 60 हजार से भी कम मामले सामने आए है। वहीं मौत के आंकड़ों की बात करे तो बीते दिन के मुकाबले राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में देश में 700 से कम लोगों की मौत हुई है।

वहीं कल यानी 10 फरवरी को 67,084 नए मामले सामने आए थे और 1,241 मरीजों की मौत हो गई थी। आज सामने आए मामलों में कल के मुकाबले में 13.4 फीसद की कमी दर्ज की गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,97,802 रह गई है।

स्वस्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 58,077 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 4,25,36,137 हो गई है। कल के मुकाबले में 13.4 फीसद की कमी दर्ज की गई है। एक दिन में कुल 657 मौतें हुई हैं जिससे अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 5,07,177 पहुँच गया है। वहीं, एक दिन में 1,50,407 लोग ठीक हुए हैं। जिससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 4,13,31,158 हो गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close