Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

यूपी : पीएम मोदी आज करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करवल खीरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। इस एक्सप्रेसवे की वजह से अब दिल्ली और यूपी में ज़्यादा दूरी नहीं रहेगी और आप प्रदेश के हर कोने तक आसानी से आप पहुंच सकते हैं। आज हम आपको बताएँगे इस एक्सप्रेसवे की खासियत के बारे में।

लंबाई 341 किलो मीटर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 341 किलो मीटर है और यह लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे में पहुंचा जा सकता है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की खासियत

वॉर या नेचुरल डिजास्टर की स्टेट में यहां एयरफोर्स के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हाइवे पर एयर स्ट्रिप होगी। यह हाइवे 340.8 किलो मीटर लंबा है और 6 लेन में बना है। इसी के साथ यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। दिल्ली-पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा। इस एक्सप्रेसवे का एंट्री पॉइंट लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर चांदसराय गांव है।

एग्जिट पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव

वहीं, इसका एग्जिट पॉइंट गाजीपुर का हैदरिया गांव है। यह एक्सप्रेसवे 22,494 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि 6 लेन का यह एक्सप्रेसवे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मदद से 300 किलोमीटर की यह यात्रा केवल 3.30 घंटे में तय की जा सकती है।

योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करीब 1.30 बजे भारतीय वायुसेना के स्पेशल ट्रांसपोर्ट विमान सी 130 जे से सीधे एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि ये योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा फिर आधे घंटे का एयर शो होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री आम जनता को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 बजे एयर शो शुरू होगा।

ऋषिकेश में आज अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय मसाला एवं सब्ज़ी महोत्सव का होगा आगाज़

सर्दियों के मौसम में खुद को ऐसे रख सकते हैं फैशनेबल, अपनाएं ये लुक्स

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close