Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुआ आतंकी हमला, छह नागरिक घायल

 

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया जिससे छह नागरिक घायल हो गए। आतंकियों के ग्रेनेड हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हमला टैक्सी स्टैंड के पास हुआ है।

आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया

पुलिस अधिकारी के मुताबिक ”आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।” उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।

आतंकियों की तलाश की जा रही

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घायलों में मोहम्मद अल्ताफ निवासी नानिनारा, फैसल फयाजी निवासी सफापोरा, मुश्ताक आह निवासी मारकुंडल, तसलीमा बानो निवासी मारकुंडल, अब हमीद निवासी मारकुंडल और फयाज आह निवासी आशम शामिल है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है।

एक साथ नौ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने वाला देश का इकलौता राज्य है यूपी

पूर्व की सरकारों में जनता का पैसा घोटाले में जाता था, आज बड़े प्रोजेक्ट में लग रहा है: पीएम मोदी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close