Main Slideराष्ट्रीय

विवादों में AIIMS की रामलीला:स्टूडेंट्स ने रामायण पर मजाकिया नाटक बनाया, सोशल मीडिया पर विरोध के बाद माफी मांगी

 

दिल्ली AIIMS के स्टूडेंट्स के रामलीला मंचन के बाद हंगामा खड़ा हो गया। रामलीला मंचन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर कर छात्रों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

AIIMS स्टूडेंट एसोसिएशन ने माफी मांग ली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाटक का आयोजन MBBS फर्स्ट ईयर के छात्र शोएब आफताब ने एक एजुकेशन ऐप के साथ मिलकर किया था। हालांकि, भारी विरोध के बाद AIIMS स्टूडेंट एसोसिएशन ने माफी मांग ली है।

नाटक के किन डायलॉग्स पर खड़ा हुआ विवाद

राम, शूर्पणखा से: अगर तुझमें इतनी ही ठरक है तो तू मेरे छोटे भाई लक्ष्मण पर ट्राई कर।
शूर्पणखा, लक्ष्मण को देखकर: तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त तू चीज बड़ी है मस्त
शूर्पणखा, लक्ष्मण से: ओए लौंडे तू अपने आप को क्या समझता है?
राम, लक्ष्मण से: लड़कों को छेड़ने वाली लड़कियों की नाक नहीं, काटते हैं उनकी गर्दन
रावण का किरदार निभाने वाले स्टूडेंट के संवाद पर भी सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई जा रही है।

AIIMS

सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत

बता दें कि BJP प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने इसका विरोध दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब आफताब सोएब ने ऐसा किया है। वह लगातार हिंदू धर्म के भगवानों का मजाक उड़ाता आया है।आफताब के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

सिंघु बॉर्डर हत्या के तीन आरोपियों ने कोर्ट में जुर्म कुबूला, 6 दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए

कुशीनगर में नशे में धुत दरोगा ने डीएम ऑफिस के सामने जमकर किया हंगामा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close