Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में राष्ट्रपति भवन के पास धमाका, बकरीद की नमाज के दौरान दागे गए रॉकेट

नई दिल्ली: अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के वापसी के बाद से तालिबान का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी काबूल में बकरीद की नवाज के दौरान रॉकेट से हमले किए गए। राष्ट्रपति के भवन के पास यह धमाका हुआ है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि तीन रॉकेट दागे गए हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक यह हमला अफगानिस्तानी समय के अनुसार सुबह के 8 बजे के करीब हुआ। खबरों में दावा किया गया है कि हमले का निशाना अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी हो सकते थे। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइस स्टानिकाजई ने कहा कि आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में रॉकेट हमले किए। सभी रॉकेट तीन अलग-अलग हिस्सों से टकराए। हमारी प्रारंभिक जानकारी के आधार पर घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ इराक के बगदाद के एक उपनगर को भी आतंकियों ने निशाना बनाया। भीड़-भाड़ वाले एक बाजार में सड़क किनारे किए गए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close