CrimeMain Slideखेलप्रदेश

जेल में डरा-सहमा दिखा सुशील, ऐसे बीती पहली रात

नई दिल्ली: सुशील कुमार को सागर मर्डर केस मामले में बुधवार को मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया। सूत्रों के मुताबिक वह जेल में काफी परेशान और भावुक दिख रहा था।

बता दें, सुशील कुमार 4 मई की रात से फरार था। सागर धनकड़ की हत्या के बाद पुलिस की चंगुल से बचने के लिए वह इधर उधर भागता रहा और अपने परिवार से संपर्क में नहीं था।

पुलिस के मुताबिक़ देर रात मंडोली जेल पहुंचने के बाद सुशील काफी डरा और सहमा हुआ था। उसने रात में खाने से भी मना कर दिया था।   हालांकि सुबह वह अपने डेली रूटीन का पालन करते हुए दिखा और उसने कुछ देर के लिए व्यायाम भी किया।

दरअसल, सुशील को डर है कि जेल में काला जठेड़ी के गुर्गे उसे निशाना बना सकते हैं। ऐसे में वह चाहता था कि गैंग से समझौता होने के बाद ही वह जेल जाता। सूत्रों का कहना है कि पुलिस सुशील की और रिमांड लेने की बात से इनकार कर रही थी, लेकिन बुधवार को चार दिन की अतिरिक्त रिमांड पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close