Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेशव्यापार

खुशखबरी : पर्यटकों के लिए इस दिन से खुलने जा रहा है FRI

01 फरवरी, 2021 से राज्य एवं केंद्र सरकार की कोविड-19 गाइडलाईन के साथ वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पुनः खोला जा रहा है।

मौजूदा समय में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 150 पर्यटक तथा 100 व्यक्ति प्रातःभ्रमण करने वालों को एफआरआई कैंपस में अनुमति दी जा रही है।

28 जनवरी को कोरोना के मामलों में आई बढ़ोतरी के बाद फिर घटी केस की संख्या

भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढ़ाई जा सकती है। पर्यटकों हेतु कैंपस प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा प्रातःभ्रमण हेतु सुबह 6 से 8 बजे तक खुला रहेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक एवं भ्रमणकर्ता ही कैंपस में प्रवेश कर सकेंगे।

सभी पर्यटक एवं प्रातः भ्रमणकर्ता अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं और प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर पर्यटन शुल्क जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close