उत्तर प्रदेशMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

सीएम त्रिवेंद्र ने दी उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई, लिखा खास संदेश

उत्तर प्रदेश आज 70 साल का हो गया है। 24 जनवरी 1950 को इस राज्य का नाम उत्तर प्रदेश रखा गया था। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने इस अवसर पर बधाई दी है।

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई। आइए, हम सभी ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों। वहीं देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने भी प्रदेश की जनता को यूपी दिवस के मौके पर बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 370 नए मामले

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तरखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बधाई दी है। सीएम रावत ने लोगों को बधाई बधाई देते हुए ट्विट किया, उत्तरप्रदेश के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास कर रहा है। मैं भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार से उत्तरप्रदेश वासियों की उत्तरोत्तर प्रगति व खुशहाली के लिए मंगल कामना करता हूँ।

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को ‘स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ। प्रदेश में विकास की अपार सम्भावनाएँ हैं जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। उ. प्र. निरंतर समृद्ध और विकसित हो, यही ईश्वर से मेरी कामना है।’

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close