Main Slideप्रदेश

आठ पुलिस वालों के हत्यारे विकास दुबे पर इनामी राशि बढ़ाकर की गई 5 लाख

कानपुर। यूपी के कानपुर में आठ पुलिस वालों के हत्यारे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश पुलिस की कई टीमें कर रही हैं लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा। इधर योगी सरकार ने विकास दुबे की इनामी राशि 2.5 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी है। विकास दुबे पर पहले 25 हजार का इनाम था, जिसको बढ़ाकर 50 हजार, फिर 1 लाख और फिर 2.5 लाख किया गया था। अब विकास दुबे पर इनामी राशी बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है। इनाम राशि के आधार पर अब वह यूपी का सबसे बड़ा अपराधी बन गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तारी में देरी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं. जिसकी वजह से इनाम की राशि बढ़ा दी गई है।

वारदात के पांच दिन बाद भी पुलिस और एसटीएफ की कई टीम उसकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं लगा है। वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद में उसकी लोकेशन मिलने के बाद अब उसके दिल्ली और एनसीआर में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विकास दुबे यहां बड़खल चौक स्थित एक गेस्ट हाउस में छिपा है।

इसी आधार पर मंगलवार रात को फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच टीमों ने होटल पर छापेमारी की। हथियारों से लैस पुलिस टीम ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस टीम ने होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ली, लेकिन विकास दुबे वहां नहीं मिला। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गेस्ट हाउस में छापेमारी से पहले ही चुपचाप पैदल ही वहां से निकल गया।

#vikasdubey #uttarpradesh #uppolice

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close