Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ये तीन दवा मिलाकर इस देश में 84 कोरोना मरीजों को किया गया ठीक, देखें कमाल

कोरोना वायरस के विकराल प्रभाव के बीच हॉन्ग कॉन्ग से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां अस्पतालों में डॉक्टरों ने तीन दवाओं के मिश्रण से कुछ मरीजों को तेजी से ठीक किया है। इस दवा से ठीक हुए मरीजों और चिकित्सा पद्धति की यह रिपोर्ट द लैंसेंट में प्रकाशित हुई है।

हॉन्ग कॉन्ग के 6 सरकारी अस्पतालों में हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने कोरोना वायरस से संक्रमित 127 मरीजों पर दवाओं का ट्रायल किया। इनमें 86 को तीन दवाओं का मिश्रण दिया गया जबकि 41 को सामान्य दवाओं के साथ एक अन्य दवा का मिश्रण।

डॉक्टरों ने लोपिनाविर-रिटोनाविर (ब्रांड नेम- कालेट्रा), दूसरी दवा रिबाविरिन (Ribavirin) और तीसरी दवा इंटरफेरॉन बीटा-1बी  जो इंजेक्शन है इसके मिश्रण से लोगों का इलाज किया जो कारगर साबित हुई।

मुन्स्यारी ईकोपार्क का ये नज़ारा देखकर आप भी कहेंगे – जन्नत है, तो यहीं है

जिन 86 मरीजों को तीन दवाओं का मिश्रण दिया गया वो 7 दिन में ठीक हो गए। जबकि, दूसरा ग्रुप उस समय भी इलाजरत था। हालांकि तीन दवाओं का ये मिश्रण उन मरीजों को दिया गया था जो कोरोना वायरस की वजह से गंभीर रूप से बीमार नहीं थे।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close