खेलMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

INDvNZ 1ST TEST : दूसरे दिन बस इतने रन बनाकर पंत बन जाएंगे भारत के सुपरस्टार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है, पहले टेस्ट के शुरूआती दिन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और भारत ने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 40 रनों पर गवां दिए।

पृथ्वी शॉ 16, पुजारा 11 और कप्तान कोहली मात्र 2 रन बनाकर चलते बने, हनुमा विहारी भी असफल रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गये, मयंक अग्रवाल ने 34 रन बनाये, बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो पाया, पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 122 रन बना लिए हैं।

खेल खत्म होने के समय अजिंक्य रहाणे 122 गेंदों में 38 रन और ऋषभ पंत 37 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे है। अगर दूसरे दिन भी पंत ऐसी ही बल्लेबाजी करते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

दूसरे दिन अगर ऋषभ पंत 79 रन या इससे बड़ी पारी खेल जाते हैं, तो वो न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बन सकते हैं, फिलहाल ये रिकॉर्ड सैयद किरमानी के नाम है, उन्होंने साल 1981 में ऑकलैंड में 78 रनों की पारी खेली थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close