उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

राजपुर नेचर फेस्टिवल 2019 की सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की शुरूआत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को राजपुर रोड, देहरादून में उत्तराखण्ड वन विभाग की ओर से आयोजित राजपुर नेचर फेस्टिवल 2019 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिस्पना नदी से संबंधित तितलियों और पक्षियों के ब्रोसर का विमोचन किया व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया।

राजपुर नेचर फेस्टिवल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह एक अच्छा आयोजन है। जब हम प्रकृति एवं पर्यावरण को बचा कर रखेंगे, तभी सुरक्षित भविष्य की कल्पना की जा सकती है। लोगों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

 

उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में जो विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गए हैं, इससे जहां स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं लोगों को एक-दूसरे से अनुभव साझा करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 नवम्बर को देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। यह मानव श्रृंखला 50 कि.मी की होगी, जिसमें एक लाख से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए देशवासियों से जो आह्वान किया है, इसमें हम सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जिस प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए उत्तराखण्ड जाना जाता है, उसे बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close