व्यापारMain Slideतकनीकी

अब फैमिली के साथ कीजिए सबसे सस्ती हवाई यात्रा, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

एयर इंडिया 01 सितम्बर से एक स्कीम लांच करने जा रही है जिसका नाम है ‘घूमो इंडिया’। स्कीम के अनुसार देश के ऐतिहासिक स्थानों पर लोगों को घुमाने के लिए सरकारी विमानन कंपनी एक फैमिली पैकेज शुरू कर रही है। इस पैकेज के तहत एयर इंडिया अपनी और सहयोगी एयरलाइंस में 25 परसेंट का डिस्काउंट देगी।

 कुछ दिनों पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने घरेलु पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की थी, जिसके बाद एयर इंडिया 01 सितंबर से ‘घूमो इंडिया’ स्कीम लांच करने जा रही है।

0सितंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगी स्कीम

एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी के अनुसार , स्कीम 1 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगी। स्कीम को केवल फैमिली पैकेज के लिए ही लागू किया जाएगा। इस स्कीम के मुताबिक एक परिवार के कम से कम 3 सदस्य होने चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 6 सदस्य हो सकते हैं।

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए यह प्रमाण देना होगा कि यात्रा करने वालों में टिकटार्थी की पत्नी, बच्चा या मां और बाप हैं। इसके लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड या कोई भी सरकारी आई कार्ड जो यह प्रूव करता हो कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, उसे दिखाना होगा।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close