Uncategorized

अब वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की परेशानी होगी ख़त्म, जानिए रेलवे की नई सुविधा

ट्रेनों में सीटों की लगातार बढ़ती हुई मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। जिन ट्रेनों में एस्ट्रा कोच को लगाया जाना है , वह सभी ट्रेनें गोरखपुर से चलती हैं। गोरखपुर से चलने वाली इन सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बहुत लंबी थी, अतिरिक्त डिब्बा लगने से इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीट कन्फर्म कर दी जाएगी।

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों में फ़ौरन ही अतिरिक्त कोच लगाने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। इन अतिरिक्त कोचों को सिस्टम में लगाने के साथ साथ ही कई वेटिंग लिस्ट के टिकट कन्फर्म हो जाएंगे। अतिरिक्त कोच लगाने से टिकट दलालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

जाने किन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच

– 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 27 और 28 अगस्त, 2019 को गोरखपुर से स्लीपर क्लास का एक कोच लगाया जाएगा।
– 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 29 और 30 अगस्त, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक कोच लगाया जाएगा।
– 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 28 अगस्त, 2019 को कोलकाता से स्लीपर क्लास का एक कोच लगाया जाएगा।

रिपोर्ट – श्वेता वर्मा

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close