Main Slide

CBSE दे रहा मौका : 10th Result में फेल हो गए हैं या नंबर कम मिले हैं, तो आज ही करें यहां APPLY

CBSE ने 10वीं का रिजल्ट 6 मई 2019 को जारी कर दिया है। इस बार CBSE बोर्ड ने 12वीं की तरह ही 10वीं के परिणामों की अचानक घोषणा कर दिया।

10वीं के ऐसे कई छात्र हैं, जो अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं और उन्हें लग रहा है कि उनके नंबर अपेक्षित रूप से कम आए हैं, ऐसे स्टूडेंट रिवैल्युएशन प्रोसेस में जाकर अपनी कॉपी दोबारा चेक करा सकते हैं।

cbse
CBSE दे रहा मौका। ( फोटो – गूगल )

CBSE 10वीं बोर्ड में जिन छात्रों के कम नंबर आए हैं, वो अपनी मार्कशीट की रिवैल्युएशन और री-वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिवैल्युएशन के लिए सीबीएसई CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in. पर जाकर यह प्रक्रिया पूर कर सकते हैं।

रिवैल्युएशन के लिए जानिए क्या है प्रोसेस-

– मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले सीबीएसई CBSE की वेबासइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

– अपना रोल नंबर डालें और सब्जेक्ट चुनिए। प्रति सब्जेक्ट के लिए 500 रुपए की फीस भरनी होगी।

– एक बार अनुरोध करने के बाद, CBSE फिर से अंकों का रीवेरिफाई करेगा और इसे ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करेगा।
– छात्र रीवेरिफाई के जरिए परिणाम की जांच कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close