तकनीकी

फ्रीडम 251 एक बार फिर संकट के बादल छाए

जालंधर : दुनिया काdownload सबसे सस्ता स्मार्ट फोन बनाने वाली रिंगिंग बेल्स का फ्रीडम 251 शुरू से ही चर्चा में है. इस कम्पनी परएक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं. 30 जून के बाद 6 जुलाई को फोन की डिलीवरी होने से पहले ही वित्तीय मामलों के प्रमोतक के साथ अनबन के कारण रिंगिंग बेल्स के प्रेजिडेंट ने कम्पनी को छोड़ दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिंग्गिंग बेल्स को फ्रीडम 251 में 950 का घाटा उठाना पड़ रहा है. इस कारण वित्तीय मामलों के प्रमोतक के साथ हुई अनबन के कारण कम्पनी का चेहरा रहे अशोक चड्ढा ने कम्पनी को छोड दिया है.251 में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली रिंग्गिंग बेल्स पहली डिलीवरी से ही संकट में आ गई.

फरवरी में बुकिंग शुरू करने पर जबरदस्त ऑर्डर मिलने के बावजूद कम्पनी को उतना सस्ता फोन नहीं मिल रहा है जितना उसने ग्राहकों को देने का वादा किया था.  सूत्रों के अनुसार कम्पनी प्रोजेक्ट की फंडिंग और फोन खरीदने कोलेकर गहरे संकट में है. एक फोन खरीदने में 1200 लग रहे हैं. मतलब हर फोन पर 950 का घाटा हो रहा है.कम्पनी इसी घाटे को पाटने पर जुटी हुई है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close