Main Slideतकनीकी

अब खुद अपनी फोटोज़ से इस तरह बनाएं Whatsapp Stickers, लूटें वाहवाही

आजकल लोग एक दूसरे के फोन में Whatsapp Stickers भेजते हैं, ये Stickers देखने में काफी शानदार लगते हैं। आइए जानते हैं इन Whatsapp Stickers को कैसे खुद बनाएं।

Step 1: गूगल प्ले स्टोर खोलें और और कोई भी बैकग्राउंड इरेजर ऐप डाउनलोड कर लें।

Step 2: कैमरा ऐप खोलें और कुछ पिक्चर्स क्लिक करें।

Step 3: अब बैकग्राउंड इरेजर खोलें और इमेज को सेलेक्ट करें।

Step 4: बैकग्राउंड को रिमूव कर दें और उसे क्रॉप कर लें ताकि पिक्चर एक स्टिकर की तरह लगने लगे।

Step 5: इस तरह के तीन या चार स्टिकर बना लें क्योंकि Whatsapp 3 से काम स्टिकर का स्टिकर पैक सपोर्ट नहीं करता है।

आइए जानते हैं इन Whatsapp Stickers को कैसे खुद बनाएं।  ( फोटो – गूगल )

Step 6: अब गूगल प्ले स्टोर खोलें और ‘Personal App for WhatsApp’ को डाउनलोड कर लें।

Step 7: ऐप को खोलें और यह अपने आप सभी नए स्टिकर्स को डिटेक्ट कर लेगी।

Step 8: अब स्टिकर के साथ साथ लगे Add बटन पर टैप करें।

Step 9: पूछे जाने पर एक बार फिर Add बटन पर हिट करें।

Step 10: अब Whatsapp पर वापस जाएं और किसी भी चैट विंडो को खोलें।

Step 11: अब ‘Emoji’ आइकन पर टैप करें।

Step 12: ‘Stickers’ विकल्प पर जाएं।

Step 13: स्टिकर पर टैप कर के सेंड करें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close