IANS

महाराष्ट्र : गडकरी की तबीयत बिगड़ी, मंच पर बेहोश (

अहमदनगर (महाराष्ट्र), 7 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को यहां एक समारोह के दौरान मंच पर ही बेहोश होकर गिर गए। यह घटना तब हुई जब वह महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (एमपीकेवी) कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय गान के लिए अन्य गणमान्य लोगों के साथ खड़े हुए थे।

गडकरी अचानक असहज महसूस करने लगे और अपना संतुलन खोकर मंच पर गिर पड़े। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव और कुछ अन्य नेता उन्हें गिरने से बचाने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़े।

उन्हें एक स्थानीय सरकारी गेस्ट हाउस ले जाया गया और इमरजेंसी मेडिको टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की।

मधुमेह के मरीज गडकरी की हालत को भाजपा के उनके सहयोगियों ने ‘स्थिर’ बताया।

उन्होंने कुछ घंटों के बाद खुद ट्वीट कर अपनी हालत की जानकारी दी।

गडकरी ने कहा, “लो शुगर के कारण तबीयत थोड़ी खराब हो गई। डॉक्टरों ने जांच की है और मैं अब ठीक हूं। आप सभी की शुभकामनाओंके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।”

गेस्ट हाउस में थोड़ी देर आराम करने के बाद गडकरी हेलीकॉप्टर में सवार होकर शिरडी के विश्व प्रसिद्ध श्री साईबाबा समाधि मंदिर के दर्शन के लिए गए और बाद में निजी उड़ान से अपने गृह नगर नागपुर के लिए रवाना हो गए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close