Friendship Dayजीवनशैली

Friendship Day: दोस्ती के इस ख़ास दिन पर भूलकर भी न करें ये पांच काम

“बात करो रूठे यारों से, सन्नाटे डर जाते हैं,

इश्क अकेला जी सकता है, दोस्त अकेले मर जाते हैं”

देहरादून। रिश्तों के इन्द्रधनुष में सबसे चटक रंग का रिश्ता होता है दोस्ती का। इसी रिश्ते से एक आम ज़िंदगी एक प्यारा कारवां बन जाती है। जब एक तरफ़ सारे रिश्ते अपने हिस्से का एक दिन समेटे बैठे हैं तो वहीं ‘दोस्ती’ इस परंपरा से कैसे बच सकती है, तो दोस्ती के हिस्से में आया अगस्त का पहला इतवार। आज अगस्त के पहले इतिवार यानी दोस्ती के इस खूबसूरत दिन की हम आपको ज़ोरदार शुभकामनाएँ देते हैं। अपने दोस्तों के बैठिए, पुराने किस्से, पुरानी बातें याद कीजिए लेकिन भूलकर भी ये पांच काम न करिए।

“Happy Friendship day..”

-भूलकर भी दोस्तों से झूठ न बोलना चाहिए क्योंकि झूठ हर रिश्ते को कमज़ोर कर देता है।

-भूलकर भी दोस्तों से इस दिन पैसे उधार न मांगे क्योंकि इससे वो आपको मतलबी समझ सकते हैं।

-भूलकर भी दोस्तों को इस दिन गाली न दें क्योंकि हर इंसान हर वक़्त एक जैसे मूड में नहीं रहता।

-भूलकर भी दोस्तों को किसी मदद के लिए मना न करें क्योंकि किसी को कभी भी कैसी भी ज़रूरत पड़ सकती है।

-भूलकर भी अपने दोस्त की किसी ऐसी याद को ताज़ा न करें जिससे उसे तकलीफ़ पहुंचे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close