उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

आतंकियों ने जवानों के कैम्प पर किया हमला, देवभूमि का लाल शहीद

उत्तराखंड का एक और वीर सपूत देश की रक्षा के लिए शहीद हो गया है।

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के विकास खंड कल्जीखाल के कोला गांव का एक युवा कुपवाड़ा में शहीद हो गया। आतंकियों ने जवानों के कैम्प में हमला किया जिसमें कमांडो अमित अण्थवाल शहीद हो गए।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। अमित दो बहिनों का एकलौता भाई था और इन दिनों घर में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थी।

अक्टूबर में उसकी शादी तय हुई थी। उनके साथी और जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत ने बताया कि देश सेवा का जज्बा अमित में बचपन से ही था। कुछ माह पूर्व उसकी सगाई हुई थी। अक्टूबर में शादी तय होनी थी मगर इससे पूर्व ही अमित की शहादत की खबर ने परिवार सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर ला दी है।

Kanika kapoor : कोरोना वायरस से मिला छुटकारा,अस्पताल से वापसी

शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से उनके पैतृक गांव लाने की बात सामने आई है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अमित की शहादत पर अपना शोक भी व्यक्त किया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close