Main Slideव्यापार

कैश की कमी पर जेटली बोले–कुछ जगह है समस्‍या, ममता ने तुलना नोटबंदी से की

भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से चल रही कैश की भारी कमी पर मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का बयान आ गया।

वित्त मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘देश में कैश की स्थिति की समीक्षा की गई है। देश में पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है, बैंकों में भी कैश है। कुछ क्षेत्रों में ‘अचानक और असामान्य वृद्धि’ के कारण कुछ समय के लिए कैश की समस्या हुई है। इस स्थिति से जल्‍द से जल्द निपटने की कोशिश की जा रही है।’

इससे पहले कैश की किल्लत पर केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द ही समाधान निकाला जाएगा। शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने एक कमेटी का गठन किया है, जो जल्द ही समाधान निकाल लेगी।

उन्होंने आशंका जताई कि अचानक से कुछ राज्यों में कैश की किल्लत होना बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। दो से तीन दिन में इस परेशानी से निपट लिया जाएगा।

गुजरात, बिहार, तेलंगाना और मध्यप्रदेश में कैश का संकट पैदा हो गया है। इससे यहां के एटीएम खाली हो गए हैं।उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि यह स्थिति उन्हें नोटबंदी के दिनों की याद दिला रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि क्या देश में ‘वित्तीय आपातकाल’ चल रहा है ? बनर्जी ने ट्वीट किया, “कई राज्यों में एटीएम मशीनों में नकदी नहीं होने की रिपोर्ट देख रही हूं। बड़े नोट गायब हैं। यह नोटबंदी के दिनों की याद दिला रहा है। क्या देश में वित्तीय आपातकाल चल रहा है। नकदी की कमी, नकदरहित एटीएम मशीनें।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close