खेल

समीर, तनिष्क, मेधांश व रिधिमा निगम ने जीते खिताब

अंडर-19 ओपन वर्गः समीर, अंडर-15 बालक वर्गः तनिष्क गुप्ता, अंडर-11 बालकः मेधांश, अंडर-11 बालिका रिधिमा

प्रॉडिजी जिला स्तरीय प्राइजमनी शतरंज टूर्नामेंट

लखनऊ। लामार्टिनियर कॉलेज के समीर ने प्रॉडिजी जिला स्तरीय प्राइजमनी शतरंज टूर्नामेंट में अंडर-19 ओपन वर्ग में सर्वाधिक अंक जुटाते हुए खिताब जीता। वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में लामार्टिनियर कॉलेज के ही तनिष्क गुप्ता चैंपियन बने।
डोजर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व लखनऊ जिला शतरंज अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कैपिटल सेंटर हज़रतगंज में संपन्न 60,000 रूपए की प्राइजमनी वाले टूर्नामेंट में सीएमएस कानपुर रोड के मेधांश सक्सेना व सीएमएस अलीगंज की रिधिमा निगम ने अंडर-11 आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग के खिताब सर्वाधिक अंक जुटाते हुए अपने नाम कर लिए।
 अंडर-19 ओपन वर्ग के चौथे व अंतिम दौर में लामार्टिनियर कॉलेज के समीर सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बने जबकि केंद्रीय विद्यालय के फराज खालिद को तीन अंक के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। एसकेडी अकादमी की शिवानी सचान, एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रियांशु बोस, एलपीएस आनंद नगर के मिराज अहमद व आरएलबी स्कूल के शिखर सिंह के समान दो-दो अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर शिवानी को तीसरा, प्रियांशु को चौथा, मिराज को पांचवां, व शिखर सिंह को छठां स्थान मिला।


अंडर-15 बालक वर्ग के पांचवें व अंतिम दौर में लामार्टिनियर कॉलेज के तनिष्क गुप्ता सर्वाधिक पांच अंक के साथ विजेता बने। स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह, डीपीएस एल्डिको के अंशुमान नंदा, मनिपाल स्कूल के कैलाश प्रताप गौड़, डीपीएस एल्डिको के ए.वामसी कृष्णा के समान 4-4 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर उन्हें क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा व पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।
बालक अंडर-11 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना ने पांचवें व अंतिम दौर में सर्वाधिक साढ़े चार अंक जुटाते हुए शीर्ष पर रहते हुए खिताब जीता। सीएमसएस महानगर के आर्यन पांडे, सेंट फ्रांसिस के धैर्यांश ध्रुव व लामार्टिनियर कॉलेज के अथर्व रस्तोगी के समान 4-4 अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर आर्यन दूसरे, धैर्यांश तीसरे व अथर्व रस्तोगी चौथे स्थान पर रहे। सीएमएस गोमतीनगर के सन्यम श्रीवास्तव, लामार्टिनियर कॉलेज के आर्यमान जैन व साधिल मिश्रा के समान साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर सन्यम पांचवें, आर्यमान छठें व साधिल मिश्रा सातवें स्थान पर रहे।
बालिका अंडर-11 आयु वर्ग के चौथे व अंतिम दौर के बाद सीएमएस अलीगंज की रिधिमा निगम सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बनी। केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर की अद्रिका मिश्रा को तीन अंक के साथ दूसरा स्थान मिला। एमआर जयपुरिया स्कूल की सानवी अग्रवाल, लॉरेटो कान्वेट की गौरांगी बहादुर सिन्हा, लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की प्रिशा गर्ग व सिमरन साधवानी के समान दो-दो अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर सानवी को तीसरा, गौरांगी को चौथा, प्रिशा को पांचवां व सिमरन को छठें स्थान से संतोष करना पड़ा।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजादा ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर डोजर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकगण तरूण गर्ग, प्रदीप कुमार आर्य व वीरेंद्र भी मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close