राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में फंसी तमिलनाडु की नौका सुरक्षित, कोच्चि रवाना

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)| ईंधन खत्म होने के बाद महाराष्ट्र के रत्नागिरि में फंसी मछली पकड़ने वाली नौका ‘मरियम’ और उसमें सवार 11 मछुआरे अब सुरक्षित हैं। भारतीय तट रक्षकों (आईसीजी) के सहयोग से और यह नौका अब कोच्चि की ओर बढ़ रही है। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। आईसीजी को तमिलनाडु में पंजीकृत नौका से रविवार को फोन किया गया था, जिसके बाद इसके कर्मी राहत और बचाव कार्य चलाने के लिए नौका की ओर गए।

बाद में, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर नौका में फंसे लोगों की मदद करने का आग्रह किया था।

आईसीजी प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, मछली मारने की नौका में ईंधन नहीं था और आईसीजी ने रत्नागिरि तट से 170 किलोमीटर दूर अपने एक पोत को नौका की हर संभव मदद करने के लिए उस ओर भेजा।

उन्होंने कहा, उस समय, जब आईसीजी का जहाज वहां पहुंचा, एक अन्य मछली पकड़ने की नौका ने ईंधन से ‘मरियम’ की मदद की और यह केरल की ओर आगे बढ़ गई।

आईसीजी पोत भी कुछ समय के लिए इस नौका के साथ आगे बढ़ी और नौका के अगले कुछ दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है।

‘मरियम’ ने 7 जनवरी को अपनी यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन रत्नागिरि के पास ईंधन खत्म हो जाने पर नौका शुक्रवार देर रात से यहां फंस गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close