तकनीकी

गूगल ‘Clips’ मूड भांपकर खुद खींचेगा फोटो, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस है दुनिया का ये पहला कैमरा

नई दिल्ली। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से युक्‍त रोबोट के बारे में आपने सुना होगा। अब गूगल गूगल ने ‘क्लिप्स’ नाम से ऐसा कैमरा उतारा है जिसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है।

इस कैमरे की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस इतनी गजब की है कि वह यह समझ जाता है कि कब फोटो क्लिक करना है और विडियो शूट करना है। इस कैमरे को अब प्ले स्टोर पर खरीदा जा सकता है। भले ही इसकी बिक्री शुरू कर दी गई हो लेकिन खरीदने के बावजूद इसकी डिलिवरी तुरंत नहीं की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 15 हजार रुपये कीमत वाले इस कैमरे की डिलीवरी 27 फरवरी तक की जा सकेगी। यह क्लिप कैमरा खुद को सिचुएशन के हिसाब से अडजस्ट करता है। अपने 130 डिग्री ऐंगल से शानदार फ्रेम क्रिएट कर सकता है।

खबरों के मुताबिक, कैमरा ऑटोमैटिकली फोटो कैप्चर करने के लिए मोमेंट-IQ नाम की ऑफलाइन मशीन लर्निंग मॉडल और विजुअल प्रोसेसिंग यूनिट का इस्तेमाल करता है। यह कैमरा लोगों के मनोभाव, लाइटिंग और फ्रेमिंग को समझने में भी काफी स्मार्ट है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close