Main Slide

मां लक्ष्मी दूर करती हैं दरिद्रता, जाने उपाय

l_lakshmi-5724566b39b7a_lएजेंसी/ परंपरागत चीनी मान्यता फेंगशुई के अनुसार यदि घर में प्राकृतिक लौकी के आकार का खास गैजेट वू लू को स्थान दिया जाए तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे घर के सदस्यों की सेहत भी अच्छी रहती है। जानिए इसके इस्तेमाल के कुछ टिप्स-

  • इसका सबसे अच्छा इस्तेमाल यह है कि इसे पेंडेंट के आकार में बनवाकर गले में लटकाया जाए। कई ऑनलाइन साइट्स पर ये बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 
  • प्राचीन मान्यता के अनुसार लौकी के आकार के लकड़ी के खोल में पानी भरकर रखा जाता था। फिर वू लू में पानी भरकर रखा जाने लगा। पर इन दिनों इस गैजेट के साथ पानी का चलन कम है।
  • यदि आप इसे पेंडेंट के रूप में नहीं रखना चाहते तो इसकी तस्वीर को कमरे में टांग सकते हैं। 
  •  कार में इसे हैंगिंग गैजेट के रूप में लटकाया जा सकता है। यह सफर के दौरान सकारात्मक ऊर्जा देता है जिससे कम थकान महसूस होती है।
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close