Main Slideखेल

ASIA कप: पाकिस्तान को रौंद कर भारत फाइनल में

 

 

ढाका। 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाक को हराकर की धमाकेदार एंट्री। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

छठे नंबर के भारत को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रा की दरकार थी लेकिन टीम ने तीन मैदानी गोल और एक पेनल्टी कार्नर पर किए गोल की बदौलत शान से फाइनल में प्रवेश किया। भारत की ओर से सतबीर सिंह (39वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (51वें मिनट), ललित उपाध्याय (52वें मिनट) और गुरजंत सिंह (57वें मिनट) ने गोल दागे।

इस जीत से भारत ना केवल सात अंक के साथ ग्रुप चार चरण में शीर्ष पर रहा बल्कि उसने पाक के खिलाफ अपना दबदबा बना रखा है। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस साल यह चौथी जीत है। भारत ने पाकिस्तान को इस साल दो बार हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स और एक बार यहां पूल चरण में हराया था।

बता दें कि इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारत को कल खिताबी मुकाबले में कोरिया या मलेशिया से भिड़ना होगा जो आज आमने सामने होंगे। नतीजे के विपरीत भारत ने मैच में धीमी शुरुआत की जबकि गेंद को अपने कब्जे में रखने को लेकर पाकिस्तान की टीम ने पहले दो क्वार्टर में बेहतर प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान को पहले क्वार्टर में तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इनमें से एक को भी गोल में नहीं बदल सकी। भारत को पहले क्वार्टर के अंतिम मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन हरमनप्रीत ने इस मौके को गंवा दिया।

पाकिस्तान के गोलकीपर अमजद अली ने 23वें मिनट में रमनदीप सिंह के शाट को नाकाम किया। भारत ने इसके बाद पाक के एक और पेनल्टी कार्नर को विफल किया। इसके कुछ की पल बाद दूसरे पेनल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत का शाट पोल से टकरा गया। दोनों टीमें मध्यांतर तक गोल करने में असफल रहीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close